मुजफ्फर नगर, अगस्त 9 -- खतौली। कोतवाली क्षेत्र के एक स्कूल के प्रबंधक पर शिक्षिका की तहरीर पर दर्ज हुए केस के बाद शुक्रवार को सीओ ने शिक्षिका से घंटो पूछताछ की। शिक्षिका ने प्रबंधक पर छेड़छाड़ के अलावा अभद्रता करने का आरोप लगाया था। केस दर्ज के बाद पुलिस ने मामले की जांच पडताल शुरू कर दी है। 19 मई को दयालपुरम स्थित लाल दयाल पब्लिक स्कूल में हुई मारपीट के बाद शिक्षिका शैली की दी गई तहरीर पर पुलिस ने स्कूल के प्रबंधक राजबीर सिंह उर्फ टीटू के विरूद्ध केस दर्ज किया था। बुधवार की शाम को हुए केस दर्ज के बाद सीओ राम आशीष यादव ने शुक्रवार को कोतवाली बुलाकर प्रकरण के बारे में पूछताछ की है। शिक्षिका को घटनास्थल ले जाकर पुलिस ने मामले की जांच की है। शिक्षिका ने पुलिस को मारपीट से पहले हुए प्रकरण के बारे में बताया। बता दे कि स्कूल के प्रबंधक राजबीर स...