संवाददाता, अप्रैल 22 -- लखनऊ में एक प्रधानाध्यापिका ने शिक्षिका के साथ आपसी रार के चलते सोमवार को प्राइमरी स्कूल में ताला डाल दिया। स्कूल पहुंचे बच्चे गेट पर ताला पड़ा देख बाहर ही बैठ गए। प्रधानाध्यापिका ने गेट के बाहर धूप में बैठे बच्चों की फोटो और खुद का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हरकत में आए मोहनलालगंज बीईओ ने स्कूल पहुंचकर ताला खुलवाया और दोनों को फटकार लगायी। बच्चे करीब 45 मिनट तक बाहर बैठे रहे। प्रभारी बीएसए को सूचना दी गई। प्रथम दृष्टता प्रभारी बीएसए ने दोनों को निलंबित कर दिया। प्रधानाध्यापिका की जांच गोसाईगंज बीईओ और शिक्षिका की जांच चिनहट बीईओ को सौंपकर 15 दिन में आख्या मांगी है। निलंबन अवधि तक दोनों को मोहनलालगंज के अलग-अलग स्कूल से सम्बद्ध किया गया है। यह भी पढ़ें- मौसम के तीखे तेवर, तप रहे कानपुर-हमीरपुर-प्रया...