प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 14 -- बाबा बेलखरनाथ धाम,हिन्दुस्तान संवाद। प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका व उसकी सहेली के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार करने के दो आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। कंधई थानाक्षेत्र के एक गांव की युवती छीटपुर के एक स्कूल में शिक्षिका हैं। जिला मुख्यालय के जेल रोड अचलपुर में वह अपनी मां के साथ रहती हैं। शनिवार को अपनी सहेली के साथ स्कूटी से जिला मुख्यालय की तरफ जा रही थीं। शिवसत गांव के पास दो युवकों ने स्कूटी रोककर शिक्षिका व सहेली को मारपीट कर घायल कर दिया। शिक्षिका ने बताया कि कुछ दिन पूर्व शिवसत गांव के एक छात्र को क्लास रूम में अभद्र व्यवहार करने पर स्कूल से डांट कर भगा दिया था। उसी बात की खुन्नस में शिक्षिका को रोककर मारपीट की गई। शिक्षिका की तहरीर पर दिलीपपुर पुलिस ने फ़हीम व एक अन्य युवक के खिलाफ मार...