कुशीनगर, अगस्त 31 -- राजापाकड़, हिन्दुस्तान संवाद। दुदही विकास खंड व सेवरही थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत दुमही के चिरंजीव जूनियर हाईस्कूल को बीईओ ने शनिवार को सील कर दिया। शिक्षा के मंदिर को कलंकित करने वाले इस प्रकरण में प्रधानाचार्य राहुल तिवारी पर शिक्षिका से दुष्कर्म का आरोप लगाया है। वह न्यायालय में आत्मसमर्पण करने के बाद जेल में है। शनिवार को बीईओ ने विद्यालय के मेन गेट पर ताला लगाकर सील कर दिया। सेवरही थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मठिया भोकरिया निवासी शिकायतकर्ता राकेश यादव ने बीएसए से विद्यालय बन्द कराने की मांग की थी। इस बीच सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो ने पूरे इलाके में खलबली मचा दी थी। बीईओ डा. प्रभातचंद राय ने 22 व 26 अगस्त को विद्यालय का औचक निरीक्षण किया था। दोनों बार विद्यालय बन्द मिला, जिसकी रिपोर्ट तत्काल बीएसए को भेज ...