बाराबंकी, सितम्बर 26 -- त्रिवेदीगंज। लोनीकटरा थाना के एक गांव में विद्यालय से चार दिन पहले लौट रहे शिक्षिका से युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपी ने छात्रा को पीटा। पिता ने घटना की तहरीर पुलिस को दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस का तहरीर देकर बताया कि उसकी 18 वर्षीय पुत्री एक निजी विद्यालय में शिक्षण कार्य करती है। 23 सितंबर की दोपहर दो बजे वह विद्यालय से लौट रही थी। उसके घर के पास रही रहने वाला युवक आरंभ ने उसे गांव के बाहर रोक लिया। आरोप है कि छेड़छाड़ करते हुए उसे दबोचा लिया और दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपी ने उसकी पुत्री को पीट दिया। इसी बीच मौके पर उनकी दूसरी पुत्री भी आ गई। जिससे आरोपी जातिसूचक गालियां देते हुए ...