काशीपुर, अप्रैल 21 -- बाइक सवार और शिक्षिका गंभीर घायल बाजपुर, संवाददाता। सोमवार सुबह स्कूल जाते समय एक शिक्षिका से टकराकर बाइक सवार अनियंत्रित हो गया और खड़ी स्कूल बस से टकरा गया। टक्कर में शिक्षिका और बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये। उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से बाइक सवार को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह फौजी कॉलोनी स्थित एक स्कूल की शिक्षिका स्कूल जाने को घर से निकली थी। रामराज रोड केशोवाला के पास सड़क क्रॉस करते समय सामने से आ रहे बाइक सवार से शिक्षिका टकरा गई जिसमें शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गई। उसके बाद बाइक सवार ग्राम गोबरा निवासी 20 वर्षीय कुलदीप पुत्र अनिल सड़क किनारे शिक्षिका के इंतजार में खड़ी बस की चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उनक...