शामली, नवम्बर 24 -- कस्बे के एक मोहल्ला निवासी स्कूल शिक्षिका से छेड़छाड़ का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि कई दिन से एक युवक शिक्षिका का पीछा कर उसे परेशान कर रहा, लेकिन रविवार को वह शिक्षिका मकान की छत पर आ गया। विरोध करने पर युवक ने बहन मां से भी मारपीट की। नगर के एक मोहल्ला निवासी युवती ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह एक निजी स्कूल में टीचर है। स्कूल में आते जाते समय मोहल्ला आलखुर्द निवासी शफीक उसे परेशान करता है तथा छेड़खानी करता है। रविवार को आरापी उसका पीछा करते हुए उसके मकान की छत पर आ गया और उसे बुरी नीयत से पकड़ लिया। उसने शोर मचाया तो आरोपी ने मारपीट की। इस दौरान उसकी मां और छोटी बहन भी आ गई। आरोपी ने उसकी मां और बहन के साथ भी मारपीट की तथा धमकी देते हुए फरार हो गया। मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी...