निज संवाददता, जुलाई 22 -- महराजगंज जिले के परिषदीय स्कूल रुद्रपुर भलुई में सोमवार को शिक्षिका से लिपटकर रोते बच्चों का वीडियो वायरल होने के बाद प्रकरण में नया मोड़ आ गया है। प्रशासन की प्रारंभिक जांच में कहा गया है कि दबाव बनाने के लिए सुनियोजित तरीके से वीडियो बनाया गया था। स्कूल का विलय नहीं किया गया है। मंगलवार को बीएसए रिद्धी पांडेय ने स्कूल पहुंचकर जांच-पड़ताल की और पढ़ाई शुरू कराई। वहीं इस मामले में प्रभारी प्रधानाध्यापिका कुसुमलता पांडेय को निलंबित कर दिया गया है, जबकि परतावल बीईओ मुसाफिर सिंह पटेल को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। परतावल ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय रुद्रपुर भलुई का एक वीडियो सोमवार को वायरल हुआ था। इसमें स्कूल का गेट बंद था और बच्चे उसे खुलवाने के लिए रोते-बिलखते नजर आ रहे थे। वे कह रहे थे कि दूसरी जगह पढ़ने नहीं जाएंग...