गोरखपुर, दिसम्बर 11 -- गोरखपुर। शाहपुर थाना क्षेत्र की एक शिक्षिका ने मोहल्ले के एक युवक पर पीछा कर, अभद्रता और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। शाहपुर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। शिक्षिका सहजनवां में एक विद्यालय में कार्यरत है। पीड़ित का आरोप है कि उनके मोहल्ले का अभिषेक पाठक अक्सर उनके विद्यालय आने-जाने के दौरान पीछा करता है। 5 दिसंबर 2025 को स्कूल से लौटते समय जब वह असुरन चौराहे पर रुकी, तभी अभिषेक पाठक ने उनका पीछा करते हुए उनसे अभद्रता की, गाली-गलौज किया और विरोध पर हाथापाई तक की। पीड़िता ने बताया कि इससे पहले भी आरोपी कई बार सड़क पर व मोहल्ले में अभद्रता कर चुका है। इसकी शिकायत उन्होंने कचहरी बूथ और 112 नंबर पर भी की थी, लेकिन आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। पीड़िता के अनुसार युवक उन्हें जान से मारन...