रुद्रपुर, अक्टूबर 30 -- रुद्रपुर, संवाददाता। बीते मंगलवार को कौशल्या एनक्लेव फेस-2 में शिक्षिका सुषमा पंत की घर के अंदर मिली अधजली लाश के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ चुकी है, लेकिन मौत कैसे हुई, यह रहस्य अब भी बना हुआ है। गुरुवार को एक बार फिर फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और सैंपल लिए। कौशल्या एनक्लेव फेस-2 में अल्मोड़ा की मूल निवासी सुषमा पंत आठ साल से रह रही थीं। मंगलवार को उनकी अधजली लाश मिली थी। केयरटेकर अजय मिश्रा के शोर मचाने पर पड़ोसियों को सुषमा की मौत की जानकारी मिली थी। पड़ोसी केयरटेकर पर ही शक जाहिर कर रहे हैं। हालांकि एसएसआई नवीन बुधानी ने बताया कि आसपास लगे 25 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे गए, लेकिन अजय के घर आने की टाइमिंग उसके बताए गए समय के मुताबिक ही कैमरे में देखी गई है। मामला अभी भी संदिग्ध है और ...