प्रयागराज, जुलाई 23 -- शिक्षिका समेत दो लोगों के बैंक खाते से एक लाख 19 हजार रुपये गायब होने का मामला सामने आया है। शिक्षिका का एटीएम गुम होने के बाद कई किश्तों में रुपये की निकासी हुई, तो वहीं युवक के बैंक खाते से साइबर ठगों ने रुपये उड़ा दिया। पुलिस तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी है। धूमनगंज के प्रीतम नगर निवासी अनामिका पांडेय मेजा के प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापिका हैं। उनका कुछ दिन पहले एटीएम गुम हो गया था, लेकिन उनको इसकी जानकारी नहीं हुई। बीते 12 से 17 जुलाई के बीच एक बैंक खाते से कई बार में 78 हजार 620 रुपये की निकासी हो गई। उन्होंने एक परिचित व्यक्ति पर रुपये निकासी करने की आशंका व्यक्त की है। उधर, अतरसुइया के रानी मंडी निवासी रचित सेठ के बैंक ऑफ इंडिया खाते से 21 जुलाई को पहले एक रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ। इसक...