अररिया, दिसम्बर 5 -- अररिया, निज संवाददाता जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र के कन्हैली मध्य विद्यालय में पदस्थापित शिक्षिका शिवानी वर्मा हत्याकांड का पुलिस ने 48 घंटे में उद्वेदन किया है। हत्या में शामिल दोनों शूटर व घटना की मुख्य साजिशकर्ता महिला को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त देसी कट्टा, बाइक व हत्या के समय पहने कपड़े को भी जब्त किया है। शुक्रवार को एसपी अंजनी कुमार ने पुलिस ऑफिस में शिक्षिका शिवानी वर्मा हत्याकांड का खुलासा करते हुए कहा कि शूटर को दूसरी शिक्षिका की हत्या किए जाने के लिए सुपारी दी गई थी। लेकिन शूटर ने गलतफहमी में शिवानी वर्मा को गोली मार दी और उसकी मौत हो गयी। एसपी ने कहा कि बुधवार की सुबह नरपतगंज के कन्हैली मध्य विद्यालय में पदस्थापित उत्तर प्रदेश बाराबंकी जिला के मीतये हैदरगढ़ की रहने वाली 25 वर्षीय शि...