हापुड़, जून 17 -- एसएसवी पीजी कॉलेज के बीएड विभाग की प्रोफेसर डॉ. वंदना वशिष्ठ में पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र से शिष्टाचार भेंट की है। उन्होंने समाज की ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा की। जिसमें समाज में युवा पीढ़ी की सहभागिता कैसे हो एवं उन्हें किस प्रकार के दायित्व दिए जाएं ताकि वह पथ भ्रष्ट नहीं हो सकें। वंदना वशिष्ठ ने बताया कि अनेक विषयों पर गहनता के साथ चर्चा की गई। उनके साथ अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा के पूर्व अध्यक्ष पंडित पीतांबर शर्मा, पूर्व विधायक सतीश शर्मा, बंगाल के विधायक अरविंद भट्टाचार्य, अनिल शर्मा, मास्टर रामकुमार शर्मा मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...