बिहारशरीफ, जून 27 -- शिक्षिका रंजू देवी के निधन पर शिक्षकों ने दी श्रद्धांजलि पावापुरी मध्य विद्यालय में शिक्षकों ने श्रद्धांजलि सभा का किया आयोजन पावापुरी, निज संवाददाता। नगर पंचायत के पावापुरी आदर्श मध्य विद्यालय की शिक्षिका रंजू देवी की असमय निधन हो गयी। शिक्षकों ने स्कूल में शोकसभा आयोजित कर दिवंगत शिक्षिका की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दीं। शिक्षकों ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। पैक्स अध्यक्ष रेखा देवी ने बताया कि रंजू न सिर्फ एक योग्य शिक्षिका थीं। बल्कि, छात्रों की मार्गदर्शिका और समाज की सच्ची सेविका भी थीं। उनकी शिक्षण शैली, सादगी और अनुशासन के लिए वे हमेशा याद की जाएंगी। उनके निधन से न केवल विद्यालय को बल्कि पूरे समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि उनके आदर्शों...