बुलंदशहर, जुलाई 16 -- विश्व कौशल दिवस के अवसर पर श्री स्वामी दयाल भटनागर गर्ल्स इंटर कॉलेज की सिलाई विषय की शिक्षिका पूजा पाल को लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में यूथ आइकॉन के रूप में सम्मानित किया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें यह सम्मान प्रदान किया। प्रदेश भर से 15 यूथ आइकॉन चुने गए हैं, जिनमें पूजा पाल का चयन बुलंदशहर जनपद के लिए गर्व की बात है। उनके इस सम्मान से विद्यालय सहित पूरे जनपद में खुशी का माहौल है।कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. दीप्ति भदोरिया ने पूजा पाल को बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान न केवल विद्यालय के लिए गौरव की बात है, बल्कि यह अन्य शिक्षकों और छात्राओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगा।पूजा पाल शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार व कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रही हैं। उनकी इस उपलब्धि को लेक...