बुलंदशहर, दिसम्बर 5 -- नगर के एक निजी विद्यालय में शिक्षिका पर मासूम बच्ची को पीटने का आरोप लगा है। परिजनों का कहना है कि बच्ची के शादी में जाने के कारण दो दिन स्कूल न जाने पर टीचर ने बुरी तरीके से पीटा। जिससे बच्ची के चेहरे पर निशान बन गए हैं। बच्ची एलकेजी क्लास में पढ़ती है। परिजनों ने स्कूल प्रशासन से टीचर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं, इस मामले में विद्यालय की प्रधानाचार्य अंशु गर्ग का कहना है कि बच्ची पिछले कई दिनों से स्कूल नहीं आ रही थी। स्कूल में प्री एग्जाम चल रहे हैं। घटना के बाद आरोपी टीचर को हटा दिया गया है। भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति नहीं होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...