गोरखपुर, नवम्बर 11 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में सोमवार को दो शिक्षिकाओं के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। एक शिक्षिका ने अपनी ही सहकर्मी पर दौड़ा-दौड़ाकर पिटाई करने का आरोप लगाया है। पीड़ित शिक्षिका की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत करमहा बुजुर्ग स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापिका इंदु सिंह ने गुलरिहा पुलिस को दी तहरीर में बताया कि दोपहर में वह कक्षा छह की तीन छात्राओं से रजिस्ट्रेशन से संबंधित जानकारी ले रही थीं। इस दौरान स्कूल की ही एक अन्य शिक्षिका ने छात्राओं को डांटकर कमरे में ले गई और बच्चों के सामने गाली-गलौज करने लगी। आरोप है कि जब पीड़िता दूसरे कमरे में चली गई तो आरोपित शिक्षिका वहां पहुंचकर अभद्रता करते हु...