सीतामढ़ी, फरवरी 21 -- सीतामढ़ी। जिले के सरयु हाईस्कूल सुरसंड की शिक्षिका ललिता कुमारी के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा डीईओ ने जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी से किया है। डीईओ प्रमोद कुमार साहु ने कहा है कि सुरसंड बीईओ द्वारा 21 जनवरी को सरयु उमावि सुरसंड की जांच की गयी। जांच के क्रम में पाया गया कि स्कूल में पदस्थापित जिला परिषद शिक्षिका श्रीमती कुमारी द्वारा बच्चों से प्रायोगिक परीक्षा के नाम पर अवैध राशि की वसूली की जा रही थी। इस मामले में माध्यमिक शिक्षा व साक्षरता डीपीओ व सुरसंड बीईओ के पत्र के आलोक में डीईओ श्री साहु ने जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी से उक्त शिक्षिका के विरुद्ध विभागीय व अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...