संवाददाता, जुलाई 14 -- यूपी के गोरखपुर में एक दर्दनाक और हैरान कर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक पति ने हर महीने 15 हजार रुपए की मांग पूरी नहीं होने पर सिलबट्टे से सिर पर वार कर अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। रात में जिस वक्त उसने अपनी पत्नी पर वार किए वो अपने कमरे सो रही थी। पास में 13 साल का बेटा भी सोया हुआ था। मां की चीख सुनकर नींद से जाग गए बेटे ने पिता को रोकने का प्रयास किया तो आरोपी ने उसे भी दौड़ा लिया। बेटे ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। उसकी सूचना पर आसपास के लोग मौके पर जुट गए। इसी दौरान मौका पाकर आरोपी वहां से फरार हो गया। महिला को आनन-फानन में मेडिकल कालेज ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामला गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र के अतरौला गांव का है। मिली जानकारी के अनुसार अतरौली गांव के रहने वाले र...