पूर्णिया, अगस्त 31 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बीपीएससी शिक्षिका पर उनके पति ने मारपीट का आरोप लगाया है। इस मामले में उन्होंने केहाट थाना पुलिस से गुहार लगाई है। पीड़ित की पहचान बांका जिले के निवासी के रूप में हुई है। बताया गया है कि शिक्षिका के पति ने वर्ष 2006 में शादी की थी। पत्नी की इच्छा पढ़ाई जारी रखने एवं प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी की थी। पेशे से किसान पति ने पत्नी की इच्छा का सम्मान किया और उसे प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए प्रोत्साहित करते रहे। संयोग से पिछले वर्ष उनकी पत्नी बीपीएससी की शिक्षिका बनी और पूर्णिया के एक सरकारी स्कूल में योगदान दिया। शिक्षिका केहाट थाना हनुमानबाग कॉलोनी में किराया के मकान में रह रही थी। उनसे मिलने उनके पति आए। आरोप है कि शिक्षिका ने दो युवकों को बुलाकर उनकी जमकर पिटाई कर दी। जिससे उ...