मुरादाबाद, फरवरी 23 -- मझोला थाना क्षेत्र निवासी निवासी शिक्षिका ने अपने शिक्षक पति पर मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार मुकदमा वापस लेने के लिए भी आरोपी ने दबाव बनाया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति पर केस दर्ज किया है। चन्दौली जिले के मुगलसराय नई बस्ती निवासी दीप्ति बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापिका है और बिलारी क्षेत्र के भूड़ावास उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात हैं। दीप्ति ने मझोला पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका पति भी उसी स्कूल में तैनात है। दीप्ति के अनुसार उसने पति पर केस करा रखा है, जिसका मुकदमा चंदौसी में चल रहा है। इसी कारण वह पति से अलग मानसरोवर कालोनी में पीजी में रहती है। पीड़िता के अनुसार बीते 20 फरवरी को पति ने उसे भरोसा दिया कि अब झगड़ा नहीं करेगा और उसे खुशहालपुर स्थित अपने मकान पर ले गया। आरो...