बागपत, अक्टूबर 4 -- दोघट थाना क्षेत्र के एक इंटर कालेज की सहायक अध्यापिका ने पूर्व प्रबंधक व एक अध्यापक पर कालेज में उसके साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया है। अध्यापिका ने दोघट थाने पर तहरीर दी है। घटना को लेकर थाने पर अध्यापकों ने हंगामा भी किया। बताया कि आरोपी अध्यापक ने पहले भी इस तरह की हरकत की है। जिसकी शिकायत ही थी। आरोप लगाया कि शनिवार को जब कालेज में पढ़ा रही थी तो वहां पूर्व प्रबंधक ने उसके साथ अभद्रता की। इसी बीच अध्यापक भी वहां आ गया तथा उसने भी उसके साथ अभद्र व्यवहार कर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया। इस संबंध में थानाध्यक्ष दोघट सूर्यदीप सिंह ने बताया कि मामले की तहरीर आई है जिसकी पुलिस जांच कर कार्रवाई करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...