मुजफ्फर नगर, मई 19 -- कोतवाली क्षेत्र में दयालपुरम स्थित लाल दयाल पब्लिक स्कूल की एक शिक्षिका ने स्कूल के मालिक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर स्कूल मालिक पर सात-आठ लोगों ने उस समय जानलेवा हमला बोल दिया जब वह अपने कार्यालय में थे। घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उधर शिक्षिका ने मालिक पर वेतन मांगने के दौरान अपने कार्यालय में जबरन छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। स्कूल में हुए विवाद के बाद से पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। सोमवार की सुबह लाल दयाल पब्लिक स्कूल के मालिक व क्षेत्रीय विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजबीर सिंह वर्मा उर्फ टीटू अपनी स्कूल की पुरानी बिल्डिंग के कार्यालय में थे। फोन पर बात करते समय कार्यालय में अचानक सात-आठ लोग घुस गए और स्कूल मालिक के साथ गाली-गलौज कर...