जहानाबाद, फरवरी 27 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता जहानाबाद स्थित केंद्रीय विद्यालय की शिक्षिका दीपाली ने बिहार के लोगों के बारे में अप शब्दों का प्रयोग किया। बिहार वासियों को भला बुरा कहने वाली उक्त शिक्षिका के वीडियो के वायरल होने के बाद जिलाधिकारी अलंकृता पांडे ने इस पर तत्काल संज्ञान लिया। उन्होंने पूरे मामले की जांच कराई। वीडियो की सत्यता की पुष्टि होने के बाद शिक्षिका दीपाली को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। केन्द्रीय विद्यालय संगठन के कार्यवाहक उपायुक्त ने पत्र जारी करते हुए निलंबन अवधि में उसका मुख्यालय मसरख केंद्रीय विद्यालय बनाया गया है। वह जहानाबाद स्थित केंद्रीय विद्यालय में प्राथमिक कक्षा की शिक्षिका थी और अभी प्रोबेशन पीरियड में ही थी। बता दें कि मंगलवार को उक्त शिक्षिका का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में वह जहानाबाद मे...