समस्तीपुर, सितम्बर 9 -- सरायरंजन। मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर एलौथ स्थित वास्तु विहार में रहने वाली एक शिक्षिका ने अपने पति से जान बचाने को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। मुसरीघरारी थाना कांड सं. 148/25 के तहत दर्ज प्राथमिकी में शिक्षिका सोनाली कुमारी ने कहा है कि वह मूल रूप से जिले के सिंघिया थाना अंतर्गत कुंडल वार्ड 11 निवासी रंजेश कुमार सिंह की पत्नी हैं। वर्तमान में वह मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के वास्तु विहार, क्वार्टर नं. 14 सी में रहती हैं। पूर्व में उनके पति ने उसके साथ काफी मारपीट की, जिसको लेकर उन्होंने महिला थाना में कांड सं. 65/24 दर्ज करवाई तथा बाद में तलाक बाद सं. 41/25 दाखिल करवाई। इस पर उनके पति को नोटिस भेजा गया, जिससे हुए बेहद नाराज हो गए। आक्रोशित होकर उसके पति ने बार बार उक्त शिक्षिका के डेरा पर आकर उन्हें गला दबाक...