संभल, जून 15 -- हयातनगर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सरायतरीन के एक मोहल्ला निवासी निजी स्कूल की शिक्षिका ने पहले एक युवक से निकाह किया और बाद में उसके बड़े भाई से भी विवाह रचाया। अब विवाद बढ़ने पर शिक्षिका ने पति, देवर और ससुर के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2022 में 18 फरवरी को उसने डिलारी थाना क्षेत्र के तुमरिया निवासी सुलेमान से निकाह किया था। इसके कुछ ही समय बाद उसने 22 मार्च 2022 को सुलेमान के बड़े भाई मुहम्मद रफी से निकाह कर लिया और फिर कोर्ट मैरिज भी की। इसके बाद से वह मुहम्मद रफी के साथ रहना चाहती है। महिला का कहना है कि उसका देवर सुलेमान उसे अपने साथ रखने का दबाव बना रहा है और बुरी नीयत से परेशान कर रहा है। पीड़िता के अनुसार, ससुर अख्तर उर्फ क...