मुजफ्फर नगर, अगस्त 8 -- कोतवाली क्षेत्र के दयालपुरम स्थित एक स्कूल के प्रबंधक पर घटना के 80 दिन बाद पुलिस ने शिक्षिका की तहरीर पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया है। जिस घटना में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है उसमें प्रबंधक पर हुए जानलेवा हमले में पूर्व में प्रधानाचार्य समेत नौ लोगों पर केस दर्ज किया गया था। केस दर्ज के बाद पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ कर जेल भेजा था जबकि अन्य आरोपी सरेंडर कर जेल गए थे। पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए प्रबंधक ने सीओ व कोतवाल पर आरोप लगाते हुए शिकायत की थी जिसकी जांच भी चल रही है। गत 19 मई को दयालपुरम स्थित लाल दयाल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक राजबीर सिंह पर स्कूल के स्टाफ ने उसके ही दफ्तर में जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। प्रबंधक के पुत्र कर्मवीर की ओर से स्कूल की प्रधानाचार्य समेत नौ हमलावरो...