बगहा, जुलाई 19 -- मधुबनी। मधुबनी प्रखंड अन्तर्गत राजकीय उत्क्रमित उच्चतर मा विद्यालय पकड़ीअहवा दौनहा में एक छात्रा को डाटना शिक्षिका को भारी पड़ गया। छात्रा के कहने पर परिजनों द्वारा विद्यालय में पहुंचकर शिक्षिका के साथ मारपीट की गयी। शिक्षकों की सूचना पर धनहा थाना पुलिस मौके पर पहुंच करीब आधा दर्जन मारपीट करने वालों को हिरासत में ले लिया है। वही घायल शिक्षिका को मधुबनी पीएचसी पहुंचाया गया। जहा ईलाज किया गया। वही विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा थाने में एक लिखित आवेदन दिया गया है। आवेदन में प्रधानाध्यापक राकेश कुमार ने बताया है कि, शिक्षिका सुनीता देवी कक्षा 8वीं में पढ़ा रही थी। इसी दौरान छात्रा खुशबू कुमारी शिक्षिका से उलझ गई। जब शिक्षिका छात्रा को चुप होने के लिए बोली तो छात्रा उग्र हो गई एवं शिक्षिका का बांह मरोड़ दिया। उसके बाद शिक्षिका...