आजमगढ़, सितम्बर 21 -- आजमगढ़, संवाददाता। शिक्षका ने फर्जी गर्भपात की रिपोर्ट तैयार कर पति और ससुराल वालों के विरुद्ध लखनऊ में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मेडिकल बोर्ड की जांच में पोल खुल गई। कोर्ट के आदेश पर नगर कोतवाली पुलिस ने शिक्षिका, उसके पिता और नर्सिंग होम संचालक के विरुद्ध रिपोई दर्ज कर जांच कर रही है। शहर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर निवासी मनोरंज कुमार ने आरोप लगाया कि मैरिज ब्यूरो विज्ञापन से उनका विवाह आठ फरवरी 2018 को ज्योति कुरील पुत्री अजय प्रसाद निवासी सेक्टर एच, एलडीए कालोनी आशियाना लखनऊ के साथ हुई थी। शादी के तीन माह बाद ज्योति कुरील की परिषदीय विद्यालय में शिक्षिका की नौकरी मिल गई। नौकरी मिलने के बाद मनोरंज कुमार ने अपनी पत्नी को अज्ञात लोगों से अश्लील एवं आपत्तिजनक बात करते हुए पकड़ा। इसके बाद दोनो में विवाद शुरू हो गया। ज्योति ...