हरदोई, नवम्बर 12 -- संडीला। शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करने वाला मामला नगर के एक स्कूल से सामने आया है। यहां एक शिक्षिका ने किसी बात से नाराज होकर छात्र को 200 उठक-बैठक करा दी, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। परिजनों ने शिकायत थाना पुलिस से कर कार्रवाई की मांग की है। मोहल्ला सुंबाबाग निवासी विकास तिवारी ने बताया कि उनका बेटा कक्षा सात का छात्र है। शनिवार को स्कूल की एक शिक्षिका ने किसी बात पर नाराज होकर छात्र को उठक-बैठक लगाने की सजा दे दी। परिजनों के अनुसार, इतनी बड़ी सजा के कारण छात्र की तबीयत अचानक बिगड़ गई। घर पहुंचकर उसने आपबीती सुनाई। इसके बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित पिता का कहना है कि इस अमानवीय सजा से मेरे बेटे की हालत गंभीर हो गई है। स्कूल प्रबंधन को इलाज का खर्च उठाना चा...