बुलंदशहर, जुलाई 19 -- बेसिक स्कूलों में शिक्षकों द्वारा नए-नए कारनामे सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक वीडिया खुर्जा ब्लॉक के मुंडाखेड़ा स्थित परिषदीय स्कूल का वायरल हो रहा है। वीडियो में शिक्षिका बच्चों के सामने ही सिर में तेल लगाकर मालिश कर रही है और फोन पर गाना बज रहा है। इतना ही नहीं शिक्षिका ने अभिभावकों को छड़ी से पीटा और उन्हें भद्दी-भद्दी गालियां दीं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए बीएसए ने शिक्षिका को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मुंडाखेड़ा के परिषदीय स्कूल में तैनात सहायक अध्यापिका संगीता मिश्रा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, इसमें शिक्षिका कक्षा में बैठी है और दूसरी तरफ पीछे शिक्षक बच्चों को पढ़ा रहा है। शिक्षिका बच्चों के सामने ही बैग से ते...