मुंगेर, मई 16 -- मुंगेर, निज संवाददाता। शहर के टाउन हाई स्कूल में गुरुवार की दोपहर दर्जनों छात्र के अभिभावक के साथ बजरंग दल व रक्षा वाहिनी की सदस्य पहुंच कर हंगामा करने लगे। हंगामा कर रहे अभिभावकों का आरोप था कि उनके बच्चों को हाथ में काड़ा या धागा पहन कर आने पर मारपीट किया जाता है। बाद में प्रभारी प्राचार्य पूनम कुमारी ने अभिभावकों व अन्य लोगों को समझा बुझा कर मामला शांत कराया। मामले की जानकारी मिलने पर सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ सुमन कुमार पहुंचे और मामले की जांच की। इस संबंध में विद्यालय की शिक्षिका ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि कई बच्चे हाथ में काड़ा पहन कर स्कूल आते हैं, जिससे छात्रों के बीच झगड़ा के दौरान चोट लगने की संभावना रहती है। इसको लेकर पिछले तीन दिन से बच्चों को काड़ा पहन कर स्कूल नहीं आने की हिदायत दी जा रही थी। हिदायत...