पूर्णिया, सितम्बर 6 -- कसबा, एक संवाददाता। शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए कसबा प्रखंड की शिक्षिका ज्योति कुमारी को शुक्रवार को राज्य स्तरीय शिक्षक समारोह में सम्मानित किया गया। पटना स्थित श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित कार्यक्रम में बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने उन्हें राजकीय शिक्षक पुरस्कार प्रदान किया। जैसे ही यह खबर कसबा पहुंची शिक्षा जगत और स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। जिले के शिक्षाविदों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने ज्योति कुमारी को बधाई दी। प्राथमिक विद्यालय मजगामा पार्षद टोला की प्रधान शिक्षिका ज्योति कुमारी ने सम्मान मिलने के बाद मोबाइल पर बातचीत में कहा कि पढ़ाने का तरीका और बच्चों को शिक्षित करने का जुनून ही मेरी असली पूंजी है। यह सम्मान मेरे लिए प्रेरणा है। ...