अमरोहा, जुलाई 22 -- लापरवाही से वाहन चलाकर दो लोगों की जान लेने के मामले में गिरफ्तार पिकअप चालक का पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया है। उस पर लापरवाही से वाहन चलाने के साथ ही पुलिस के हाथ देने के बाद भी न रुकने का आरोप है। शुक्रवार को गजरौला मार्ग पर आगापुर की पुलिया के पास पिकअप ने स्कूली बच्चों व स्टाफ से लदी वैन को टक्कर मार दी थी। वैन सवार शिक्षिका निशा व एलकेजी की छात्रा अनाया की मौत हो गई थी जबकि 17 से अधिक बच्चे व स्कूल स्टाफ घायल हो गया था। पुलिस ने हादसे में क्षतिग्रस्त पिकअप व वैन को कब्जे में ले लिया था। चालक को भी मौके से हिरासत में ले लिया गया था। प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि मृतका निशा के भाई विशाल की तहरीर पर पिकअप चालक शरीफ खान निवासी गुलाम नगर लखनऊ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे ...