श्रीनगर, नवम्बर 23 -- आखर ट्रस्ट ने रविवार को शिक्षा एवं समाज को समर्पित विज्ञान-गणित शिक्षक स्व. शिवदर्शन सिंह नेगी की जयन्ती के उपलक्ष्य पर सम्मान समारोह आयोजित किया। समारोह में राजकीय इंटर कालेज जखण्ड की शिक्षिका गीता चौहान को शिवदर्शन सिंह नेगी स्मृति आखर विज्ञान शिक्षक सम्मान से नवाजा गया। सम्मान स्वरूप सम्मानित शिक्षिका को अंगवस्त्र, सम्मान पत्र, विशेष आखर स्मृति चिह्न एवं पाँच हजार एक सौ रुपए की धनराशि भेंट की गई। साथ ही बंगलौर में आयोजित राष्ट्रीय स्तर पर विज्ञान संगोष्ठी में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र निर्मल पंवार को भी सम्मानित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि गढ़वाल विवि के भौतिकी विभाग के सहायक आचार्य डा. आलोक सागर गौतम ने आखर ट्रस्ट की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि स्व. नेगी ने समाज एवं शैक्षिक जगत में अपना विशेष योगदा...