शाहजहांपुर, मई 2 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। पब्लिक व मीडिया प्रेशर है, बार बार लोग मृतका शिक्षिका चारू प्रकरण की जांच पूरी होने की बात पूछ रहे हैं। आप लोग पता नहीं क्या कर रहे हैं, उक्त बातें डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने शिक्षिका प्रकरण के जांच अधिकारी एवं एडीएम वित्त अरविंद कुमार को दफ्तर में तलब कर कहे। उन्होंने कहा कि मुझे पूरे प्रकरण की पारदर्शी व निष्पक्ष रिपोर्ट आप लोग सीएमओ से समन्वय स्थापित कर तीन दिन के अंदर उपलब्ध कराएं, जिससे कि कार्रवाई आगे बढ़ाई जा सके। साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट व उक्त प्राइवेट अस्पताल की सभी फाइलों को सीज करने की कार्रवाई को निर्देशित किया। डीएम ने सीएमओ डा.विवेक मिश्रा को फोन कर जांच रिपोर्ट में सहयोग करने को कहा। उधर मृतक शिक्षिका के भाई- पिता सिटी मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार से मिले और दोषी डाक्टरों पर जल्...