औरंगाबाद, मई 22 -- हसपुरा प्रखंड के कोइलवां गांव के मिडिल स्कूल में चार शिक्षकों को सस्पेंड किए जाने और एक शिक्षिका कुमकुम कुमारी को छोड़ दिए जाने पर गुरुवार को स्कूल की छात्र-छात्राओं ने स्कूल में जमकर हंगामा मचाया। हंगामा की सूचना पाकर बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी, प्रभारी बीइओ अशोक कुमार और 112 वाहन की पुलिस टीम पहुंची। बीडीओ ने छात्र-छात्राओं और अभिभावकों से घटना की जानकारी लेकर शिक्षिका को स्कूल से हटाने का भरोसा दिलाकर मामला को शांत कराया। बीडीओ ने बताया कि छात्र-छात्राओं के अनुसार शिक्षिका के स्कूल में रहने से पढ़ाई का माहौल खराब हो रहा है। उन्होंने बताया कि इसी स्कूल के चार शिक्षकों को लापरवाही के आरोप में गुरुवार को संस्पेंड कर दिया गया था, जबकि कुमकुम कुमारी को सस्पेंड नही किए जाने से छात्र-छात्राएं भड़क गई। अभिभावकों का कहना है कि इस ...