बांदा, दिसम्बर 2 -- बांदा। सीडीओ और बीएसए ने सोमवार को महुआ के कस्तूरबा विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। एक शिक्षिका पांच दिन से बिना कोई अनुमति अनुपस्थित मिलीं, उसे संविदा समाप्ति की नोटिस दी गई। विद्यालय में अव्यवस्थाएं मिलने पर वार्डन से दो दिन में साक्ष्यों के साथ स्पष्टीकरण मांगा। सीडीओ अजय कुमार पांडेय व बीएसए अव्यक्तराम तिवारी ने महुआ में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की हकीकत देखी। मौके पर प्रभारी वार्डन अंजू खरे ही मौजूद पाई गईं। शिक्षिका दीपिका तिवारी आकस्मिक अवकाश पर थीं। वहीं गीता मातृत्व अवकाश पर रहीं। जबकि गीता देवी पांच दिनों से बिना कोई अनुमति के गायब मिलीं। बीएसए ने उन्हें संविदा समाप्ति की नोटिस दी है। विद्यालय में 100 छात्राएं हैं। रसोईघर में गंदगी मिली। विद्यालय में चारो तरफ गंदगी का अंबार था। सीसीटीवी कै...