संवाददाता, फरवरी 24 -- यूपी के मैनपुरी में एक अस्थायी शिक्षिका को पक्‍की स्थाई नौकरी देने के नाम पर स्कूल मैनेजर (प्रबंधक) बड़ा धोखा दे दिया। शिक्षिका को स्‍थाई नौकरी तो नहीं दी उल्‍टे उससे 18 लाख रुपये ठग लिए। इस धोखाधड़ी में स्कूल के प्रबंधक के बेटे और अन्य दो लोगों ने भी उसका साथ दिया। शिक्षिका का आरोप है कि पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसके बाद उसने कोर्ट में गुहार लगाई। उसकी शिकायत पर कोर्ट ने निर्देश दिया जिसके आधार पर पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। सामने आए तथ्‍यों के आधार पर जरूरत पड़ी तो आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जाएगी। उन्हें जेल भेजा जाएगा। सीजेएम कोर्ट में तहरीर देकर सोनम पत्नी स्व. ललितमोहन यादव निवासी यादव मार्केट कोतवाली म...