गया, जुलाई 21 -- प्लस टू जगन्नाथ उच्च विद्यालय, जूरी में सोमवार को शिक्षिका सुलेखा कुमारी को प्रधानाध्यापिका पद पर चयन होने के उपलक्ष्य में विदाई दी गई। अब वे उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय लूटुआ में प्रधानाध्यापिका के रूप में योगदान देंगी। कार्यक्रम में शिक्षकों ने उन्हें सम्मान पत्र देकर उनके योगदान की सराहना की। प्रभारी प्रधानाध्यापक सुशील कुमार सिंह और शिक्षक सुगंध कुमार अग्रवाल सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे। उधर, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय खजुरिया में चंद्रभूषण कुमार ने प्रधानाध्यापक पद का कार्यभार संभाला। निवर्तमान प्रधानाध्यापक अशरफ अली फातमी और अन्य शिक्षकों ने उनका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...