मधुबनी, जून 29 -- बासोपट्टी, निज संवाददाता। बासोपट्टी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कौआहा स्थान में विशिष्ट शिक्षिका सोनी कुमारी का स्थानांतरण होने पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक अमोद कुमार मल्लिक की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में इनके द्वारा विद्यालय में किए गए कार्यों की जमकर सराहना की गयी। सोनी कुमारी को नया प्राथमिक विद्यालय भछी मुशहरी रहिका मे स्थानांतरण होने के बाद इन्हे विदाई दी गयी। इस अवसर पर सभी ने इनके कार्यो की जमकर सराहना की। इस कार्यक्रम में शिक्षक खुशी लाल यादव, जगत नरायण यादव, मो लुकमान अहमद, पवन कुमार ठाकुर, सीमा चौधरी, सुलेखा कुमारी सहित अन्य लोगों ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...