पौड़ी, जून 13 -- उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष ने पौड़ी में विभिन्न विभागीय अफसरों के साथ बैठक की। बैठक में आयोग अध्यक्ष ने एकेश्वर ब्लाक के जीआईसी बैग्याली में शिक्षिका के साथ हुई अभद्रता के मामले में संज्ञान लेते हुए डीईओ माध्यमिक को जांच के निर्देश दिए। मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति वीके बिष्ट ने कहा कि जांच के बाद जो भी दोषी हो उस पर नियमानुसार कार्रवाई करें और भविष्य में इस प्रकार की शिकायत आती है तो तत्काल कार्रवाई अमल में लाई जाए। बैठक में आयोग अध्यक्ष ने लोनिवि, यूपीसीएल, जलसंस्थान आदि महकमों के कामों की समीक्षा भी की। अधिकारियों से कहा कि मानसून में बिजली, पानी और सड़कों पर ध्यान दिया जाए यदि बाधित होती है तो उन्हें समय से ठीक किया जाए। इसके लिए तैयारियां पूरी हो ताकि आम लोगों को परेशानियां न हो। बैठक में डीएम डॉ. ...