लखीसराय, मई 31 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। लाल इंटरनेशनल स्कूल में लंबे समय से सेवा दे रही शिक्षिका प्रियंका कुमारी अब सरकारी नर्स बन गई है। शुक्रवार को लाल इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधन ने प्रार्थना सभा में शिक्षिका प्रियंका कुमारी को समारोह पूर्वक विदाई दी। स्कूल की चेयरपर्सन ममता देवी की अध्यक्षता में आयोजित विदाई समारोह के दौरान शिक्षकों एवं बच्चों ने प्रियंका कुमारी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। मंच पर पहुंचते ही डायरेक्टर मुकेश कुमार ने फूल माला पहना कर एवं उपहार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि प्रियंका मैडम उनके स्कूल के स्थापना काल से शिक्षिका रही हैं। उसके आज तक प्रभारी प्राचार्य के रूप में सेवा दी हैं। बिहार सरकार की स्वास्थ्य विभाग में योगदान करने पर खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि लाल इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधन इनकी सेवा और योग...