लखनऊ, सितम्बर 14 -- नरही स्थित खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) कार्यालय में विभागीय प्रशिक्षण ले रही एक शिक्षिका के रिश्तेदार ने बीईओ की पिटाई कर दी। खण्ड शिक्षा अधिकारी के आंख और माथे पर चोटें आई हैं। आरोपी ने विभागीय दस्तावेज भी फाड़ दिये। बीईओ की शिकायत पर हजरतगंज पुलिस ने शिक्षिका और रिश्तेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जोन-तीन के खंड शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र शुक्ला ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि शनिवार दोपहर नरही के प्राइमरी स्कूल परिसर में स्थित बीईओ कार्यालय में शिक्षकों का फाउंडेशनल लिटरेरी न्यूमेरिक (एफएलएन)का प्रशिक्षण चल रहा था। प्रशिक्षण में निराला नगर के प्राइमरी स्कूल की सहायक अध्यापक सुष्मिता मिश्रा शामिल थी। श्री शुक्ला ने बताया कि दोपहर में शासनदेश की जानकारी के लिए अपने कार्यालय में गया। तभ...