मुंगेर, जून 9 -- मुंगेर, निज संवाददाता। पूरबसराय थानान्तर्गत हाजीसुजान में शनिवार देर रात बांका में कार्यरत शिक्षिका भावना कुमारी के घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस घटना में चोर मकान मालिक और किरायादार के सभी कमरों और अलमीरा का ताला तोड़ कर करीब 5 लाख रुपए के जेवर व 55 हजार रूपए नगद की चोरी कर ली। रविवार को पड़ोसी ने फोन कर शिक्षिका को घर घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंची मकान मालकिन भावना कुमारी ने पूरबसराय थाना में चोरी का लिखित आवेदन दिया। आवेदन में शिक्षिका ने बताया कि आलमीरा के लॉकर में रखे 40 हजार नगद, 10 ग्राम की सोने की चेन, 6 ग्राम का का मंगलसूत्र, 20 ग्राम का सोने का हाथ कंगन की चोरी हुई है। जबकि किरायेदार के घर से 15 हजार रुपये, 10 ग्राम की सोने की चेन और 4 ग्राम की सोने की बाली की चोरी हुई है। जानकारी के अनुसार हा...