सोनभद्र, दिसम्बर 10 -- शक्तिनगर(सोनभद्र), हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के एनटीपीसी विद्युत आवासीय परिसर स्थित एक शिक्षिका के बंद आवास का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों के सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिया। शिक्षिका पूरे परिवार के साथ घर में ताला बंद कर दिल्ली गई थी। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दिया है। शक्तिनगर एनटीपीसी आवासीय परिसर स्थित विवेकानंद विद्यालय की शिक्षिका अंजना जैन आवास संख्या 5बी 209 एनटीपीसी कालोनी ने पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में बताया कि 30 नवंबर को आवश्यक कार्य के लिए दिल्ली गई हुई थी। घर पर कोई नहीं था, ताला बंद था। बताया कि 08 दिसंबर को पड़ोसी सरस सिंह द्वारा फोन पर आवास का ताला टूटने की जानकारी दी गयी। सूचना मिलते ही आनन फानन में दिल्ली से 9 दिसंबर को घर पहुंची तो देखा कि मुख्य व...