कुशीनगर, मई 28 -- तमकुहीराज, हिन्दुस्तान संवाद। पिछले गुरुवार को तमकुहीराज सीएचसी के जच्चा-बच्चा केंद्र में प्रसव के बाद शिक्षिका की मौत से नाराज युवाओं और सामाजिक लोगों ने न्याय यात्रा निकाली। हाथों में तख्तियां लिए प्रदर्शन कर रहे लोग तमकुहीराज सीएचसी के अधीक्षक और एक डॉक्टर को बर्खास्त करने की मांग कर रहे थे। पिछले गुरुवार को तमकुहीराज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव कराने आई कस्बे के वार्ड नंबर-7 सरदार पटेल नगर निवासी एवं बिहार में तैनात शिक्षिका सुप्रिया पटेल की प्रसव के बाद मौत हो गई थी। शिक्षिका की मौत को लेकर परिजनों ने स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही एवं गलत इलाज को कसूरवार ठहराया। घटना के तीसरे दिन पीड़ित परिजनों ने थानाध्यक्ष तमकुहीराज को तहरीर देकर मामले में अधीक्षक एवं महिला चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग किया।...