औरंगाबाद, जून 23 -- ओबरा, संवाद सूत्र। ओबरा प्रखंड के रतवार मध्य विद्यालय की शिक्षिका अंजू कुमारी का गंभीर बीमारी के कारण पटना में इलाज के दौरान निधन हो गया। उनके निधन से शिक्षक समुदाय और परिवार में शोक की लहर है। रविवार को विद्यालय में एक शोक सभा आयोजित की गई, जिसमें ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष बृजेश कुमार द्विवेदी, उत्तम पांडे, बसंत शर्मा, शिक्षक नेता योगेंद्र कुमार दुबे, लोकेश दुबे और सिद्धनाथ दुबे सहित कई लोगों ने मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। वक्ताओं ने शिक्षिका को मिलनसार और समर्पित बताया। कहा कि उन्होंने बच्चों और शिक्षकों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित किया था। उनके निधन से अपूरणीय क्षति हुई है। सभी ने सरकार से मृतक के पति और पुत्र को नौकरी और परिवार को सहायता राशि प्रदान करने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...