हल्द्वानी, मई 3 -- नैनीताल, संवाददाता। अल्मोड़ा जिले के सुदूरवर्ती जैंती क्षेत्र के जीआईसी में एक 50 वर्षीय शिक्षिका पिछले 22 साल से सेवारत है। शिक्षिका के पति का निधन हो चुका है, शिक्षिका रीना शुक्ला पहली नियुक्ति के बाद से दुर्गम में सेवारत है। अब शिक्षिका ने तबादले के लिए हाई कोर्ट में याचिका दायर कर गुहार लगाई तो विभाग ने सोमवार तक मामले में स्थिति स्पष्ट करने की जानकारी दी है। दो बेटियों की मां रीना ने चम्पावत जिले के बनबसा जीजीआईसी स्थानांतरण का अनुरोध किया है। कहा कि वह अपनी दो बेटियों की आगे की शिक्षा के लिए वह बनबसा में तबादला चाहती हैं, जहां पिछले एक साल से पद खाली है। कोर्ट के निर्देश के बावजूद विभाग ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। कोर्ट ने विभाग से सोमवार को जवाब मांगा है। रीना ने याचिका में कहा है कि उसकी पहली पोस्टिंग वर्...