अंबेडकर नगर, जून 29 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। अकबरपुर कोतवाली पुलिस की शिथिलता से चोर दिनदहाड़े ही घरों को निशाना बना रहे हैं। शनिवार को औलियापुर कॉलोनी में चोरों ने एक शिक्षिका के घर में घुसकर छह लाख जेवरात और 50 हजार रुपए नकदी पार कर दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है। औलियापुर निवासी शिक्षिका सरोज पत्नी आदित्य प्रकाश किसी कार्य के सिलसिले में कुछ देर के लिए घर से बाहर निकली थी। घर में कोई नहीं था। जब शिक्षिका अपने घर पर पहुंची तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था। चोरों ने घर के अंदर ताला बंद कर रखा था और अलमारी व अन्य स्थानों पर रखे सोने के आभूषण और नगदी पार कर दी थी। शिक्षिका सरोज के अनुसार चोरी लगभग 10 बजे दिन में हुई है। चोरों ने लभभग छह लाख के जेवर व 50 हजार रुपये नकदी पार कर दी है, जिसमें गले का सोने का हार, दो जोड़ी ...